यूरो कप-2024 में जर्मनी और स्विट्जरलैंड के बीच फ्रैंकफर्ट में ग्रुप ए के एक मैच में रोमांचक मुकाबला हुआ। निकोलस फुल्क्रूग ने अंतिम समय में एक गोल करके जर्मनी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। फुल्क्रूग के इस गोल के कारण जर्मनी की टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गई। जबकि, स्विट्जरलैंड की टीम रनर-अप रही।
दोनों टीमों ने अच्छा प्रर्दशन किया, लेकिन फुल्क्रूग के अंतिम समय में किये गए गोल ने जर्मनी को ग्रुप ए में शीर्ष पर ला दिया। स्विट्जरलैंड ने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत अगले दौर में भी अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।