मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

Election 2024:लोकसभा चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज

लोकसभा चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। चुनावी रणनीति बनाने को लेकर बैठकों का दौर जारी है। वहीं जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है वे अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में दुमका लोकसभा अंतर्गत जामताड़ा जिले में अपनी बढ़त और जीत सुनिश्चित करने को लेकर विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों, नेताओं, समर्थकों के द्वारा चुनावी रणनीति बनाने को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। दुमका लोकसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ स्टीफन मरांडी, मंत्री बसंत सोरेन सहित अन्य वरीय नेताओं ने कल जामताड़ा के दुमका रोड जिला पार्टी कार्यालय में बैठक की । इस दौरान चुनावी रणनीति पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जीत का दावा किया। इधर सिंहभूम सीट से भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा ने चक्रधरपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से समर्थन देने की अपील की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलामू सीट से पार्टी के उम्मीदवार बीडी राम के पक्ष में वोट के लिए हैदरनगर और छतरपुर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया।