बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जंक्शन और पाटिलीपुत्र आईएसबीटी के बीच मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे गलियारे के निर्माण कार्य को बढ़ाते हुए तीसरी टनल बोरिंग मशीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा नगरीय विकास और आवासीय विभाग के मंत्री जिबेस कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
पटना मेट्रो रेल के प्रस्तावित दूसरे गलियारे की लम्बाई लगभग 18 किलोमीटर है जिनमें से छह किलोमीटर ऊपर और शेष भूमिगत होगा। राज्य सरकार ने इस वर्ष 15 अगस्त तक इस कार्य को पूरा करने का निश्चय किया है।