नवम्बर 17, 2025 8:25 पूर्वाह्न | Bangladesh | Sheikh Hasina

printer

बांग्लादेश: अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से जुड़े बहुचर्चित मामले में फैसला सुनाएगा

बांग्लादेश में आज अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके दो करीबी सहयोगियों से जुड़े बहुचर्चित मामले में फैसला सुनाएगा।
 
न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मजुमदार की अध्यक्षता वाले तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ ने फैसले की तारीख की पुष्टि की है जिसे देखते हुए ढाका में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। न्‍यायालय परिसर के आसपास बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश, रैपिड एक्शन बल और सेना की अतिरिक्त टुकडि़यों को तैनात किया गया है।
 
हसीना पर आरोप पिछले साल जुलाई-अगस्त में विद्यार्थियों के नेतृत्व वाले विद्रोह से जुड़े हैं जिस दौरान अभियोजकों का आरोप है कि तत्कालीन अवामी लीग सरकार ने प्रदर्शनकारियों का हिंसक दमन किया था। हसीना के साथ न्यायाधिकरण पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व पुलिस प्रमुख चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून पर भी मुकदमा चला रहा है जो अब सरकारी गवाह बन गए हैं।
 
देश में अशांति के बाद हसीना और कमाल के देश छोड़कर भागने के बाद उनकी अनुपस्थिति में यह मुकदमा चलाया जा रहा है। अल-मामून अब भी हिरासत में है जिन्‍होंने कथित तौर पर गवाही दी है कि कैसे उन्‍होंने शीर्ष अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया।
 
सुरक्षा एजेंसियों ने फ़ैसले के बाद राजनीतिक दलों के समर्थकों के इकट्ठा होने या अशांति को देखते हुए ढाका के साथ-साथ गोपालगंज, मदारीपुर और फ़रीदपुर में भी गश्त तेज़ कर दी है।
 
विश्लेषकों का कहना है कि इस फ़ैसले के महत्वपूर्ण राजनीतिक परिणाम हो सकते हैं क्योंकि यह राष्ट्रीय चुनावों से कुछ महीने पहले आ रहा है।