फ्लोरिडा के अमरीकी जिला न्यायाधीश ने गोपनीय दस्तावेज का दुरूपयोग करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आरोपी ठहराने वाले एक मामले को खारिज कर दिया है। अदालत ने मामले को यह कहते हुए खारिज किया कि सरकार के मामले को आगे बढ़ाने वाले एक विशेष अधिवक्ता की नियुक्ति असंवैधानिक थी। न्यायाधीश एलीन कैनॉन ने कहा कि विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ को न तो राष्ट्रपति ट्रंप ने नियुक्त किया था और न ही सीनेट के द्वारा उन्होंने पुष्टि की थी कि उनकी नियुक्ति से संविधान का उल्लंघन हुआ है। यह फैसला विस्कॉन्सिन में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के लिए इस दृष्टिकोण से एक बड़ी जीत की तरह है, क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
Site Admin | जुलाई 16, 2024 9:11 पूर्वाह्न | America | Donald Trump | US
अमरीका: अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आरोपी ठहराने वाले एक मामले को खारिज किया
