सितम्बर 12, 2025 6:06 अपराह्न | Puducherry

printer

पुदुचेरी में आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ

 

आठवें राष्‍ट्रीय पोषण माह का उद्घाटन आज पुदुच्‍चेरी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पुदुच्‍चेरी के उपराज्‍यपाल के. कैलाशनाथन ने कहा कि अच्‍छा पोषण स्‍वस्‍थ और विकसित भारत की नींव है। इस वर्ष के विषय का उल्‍लेख करते हुए श्री कैलाशनाथन ने लोगों से चीनी, नमक और तेल का सेवन घटाने तथा मोटापे, मधुमेह और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए संतुलित आहार अपनाने और नियमित व्‍यायाम करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री एन. रंगास्‍वामी और कई गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे। आंगनवाडी बच्‍चों को प्रमाण पत्र तथा गर्भवती महिलाओं और स्‍तनपान कराने वाली माताओं को पोषण किट दिये गये।