कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों-एनएसए की 7वीं बैठक कल नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की मेजबानी करेंगे। सम्मेलन में सेशेल्स पर्यवेक्षक राज्य के रूप में भाग लेगा और मलेशिया को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन का गठन सदस्य देशों के बीच सुरक्षा के महत्वपूर्ण मामलों पर घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने और हिंद महासागर क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा बढ़ाने हेतु साझेदारी को मजबूत करने के लिए किया गया था। इस दृष्टिकोण और उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एनएसए की 7वीं बैठक प्रतिभागियों के लिए सहयोग के विभिन्न स्तंभों के अंतर्गत गतिविधियों की समीक्षा करने का एक अवसर होगी। इनमें समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध का मुकाबला, साइबर सुरक्षा और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और मानवीय सहायता तथा आपदा राहत शामिल हैं। इसमे 2026 के लिए रोडमैप और कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी।