हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ बगोदर मार्ग स्थित चलनिया अलकोपी जंगल में भीषण आग लग गई है। पिछले तीन दिनों से जंगल में आग लगी हुई है। आग जंगल में फैल गई है जिससे आग विकराल रूप धारण कर लिया है । आग लगने का कारण महुआ चुनना बताया जा रहा है। स्थानीय बताते हैं कि जंगल में ग्रामीण इस मौसम में महुआ चुनने के लिए जाते हैं। उस दौरान सूखे पत्ते में आग लगा देते हैं. वही आग पूरे जंगल को अपने लपेटे में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने आज इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी है । अग्निशमन विभागआग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहा है।
Site Admin | अप्रैल 5, 2024 6:11 अपराह्न | jharkhand news | RANCHI NEWS
हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ बगोदर मार्ग स्थित चलनिया अलकोपी जंगल में भीषण आग
