सातवें और आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। चौदह मई तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इस चरण में झारखंड की राजमहल, दुमका और गोड्डा संसदीय सीटों के लिए एक जून को वोट डाले जाएंगे।
इस बीच अधिसूचना जारी होने के पहले दिन ही राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में झामुमो के वरिष्ठ नेता लोबिन हेंब्रम ने नामांकन किया। इससे पहले श्री हेम्ब्रम ने रोड शो किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। उधर गोड्डा लोकसभा सीट के लिए आज दो प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।