लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोकतंत्र को विजयी बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्यभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज राज्य के कई जिलों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। धनबाद में पीडब्ल्यूडी आईकॉन प्रमोद कुमार यादव ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। दिव्यांगों की इस रैली को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में पीडब्ल्यूडी वोटर ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, ट्राई मोटरसाइकिल आदि के साथ सम्मिलित हुए। पीडब्ल्यूडी आईकॉन प्रमोद कुमार यादव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 25 मई को बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान करें। उधर हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड में लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं की सहभागिता तथा जागरूकता बढाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। महिलाओं ने शपथ लिया कि बिना किसी लालच के मतदान करेंगे। साथ ही घर परिवार और मोहल्ले के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। खूंटी में बीएलओ और सखी मंडल की दीदियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
इधर जामताड़ा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदान में युवा वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर आज जामताड़ा महाविद्यालय में करियर मोटिवेशन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दुमका लोकसभा सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में इस बार 90 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। खास कर युवा और उनमें से भी 18 साल के मतदाताओं पर चुनाव आयोग का विशेष ध्यान है।