लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में आज झारखंड की तीन समेत देश के 49 सीटों के लिए छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में कुल 695 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गया। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार इस चरण में करीब सतावन फीसदी मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल से सबसे अधिक 73 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं महाराष्ट्र में सबसे कम 48 दशमलव छह-छह फीसदी वोटिंग हुई। बिहार में 52 दशमलव तीन पांच प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 54 दशलव दो एक प्रतिशत, झारखंड में 61 दशमलव नौ फीसदी, लद्दाख में 67 दशमलव एक पांच प्रतिशत, ओड़िशा में 60 दशमलव पांच-पांच फीसदी और उत्तर प्रदेश में 55 दशमलव आठ फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो गया, उनमें केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी तथा पीयूष गोयल, केन्द्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा के. एल. शर्मा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट के चिराग पासवान शामिल हैं।
Site Admin | मई 20, 2024 9:13 अपराह्न | ELECTIONS UPDATE | jharkhand news
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में आज झारखंड की तीन समेत देश के 49 सीटों के लिए छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
