मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 5, 2024 8:18 अपराह्न | Elections 2024 | jharkhand news | LS ELECTIONS | RANCHI NEWS

printer

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज संताल परगना प्रमंडल के दौरे के क्रम में पाकुड़ जिले के फुलपहाड़ी स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और आदिम जनजाति क्षेत्रों के मतदाता से मिलकर मतदान को लेकर उनके क्षेत्रों में चल रही तैयारियों पर उनकी प्रतिक्रिया से रूबरू हुए। इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने साहेबगंज जिले के दुर्गम क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं से संवाद किया और उन्हें मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बड़खोरी गांव के करीब 92 वर्षीय दिव्यांग खलील अंसारी का नाम मतदाता सूची में तत्काल जोड़ने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित बीएलओ से मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुविधाओं और मतदाता जागरूकता के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छ शौचालय और उसमें रनिंग वाटर की व्यवस्था करने के अलावा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा मतदाताओं के लिए गर्मी के मद्देनजर मतदान कक्ष में पंखा लगवाने तथा मतदान केंद्रों पर शेड निर्माण कराने का उन्होंने सख्त निर्देश दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला