राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केण् रवि कुमार ने दुमका के सुदूरवर्ती तरणी एवं वृन्दाबनी समेत अन्य मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई अनियमितताएं पायीं। इस मौके पर उन्होंने दुमका के उपायुक्त ए0 दोड्डे को एलआरडीसी अब्दुल समद और रानेश्वर के प्रखंड विकास पदाधिकारी शिबाजी भगत के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के उल्लंघन के मामले में स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
Site Admin | अप्रैल 5, 2024 6:23 अपराह्न | jharkhand news | RANCHI NEWS
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केण् रवि कुमार ने दुमका के सुदूरवर्ती तरणी एवं वृन्दाबनी समेत अन्य मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया
