राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में धड़ल्ले से ब्राउन शुगर, अफीम, ड्रग्स की हो रही बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। कोर्ट ने मीडिया में आई रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लेते हुए ड्रग्स के फैलते नेटवर्क पर चिंता जाहिर की। खंडपीठ ने मौखिक रूप से कहा है कि राज्य में नशा का अवैध धंधा चिंताजनक है। रांची के नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने बताया कि विदेशी शराब, ब्राउन शुगर और गांजा के साथ अलग-अलग मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिटी एसपी ने कहा कि निर्वाचन आयोग और रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
Site Admin | अप्रैल 5, 2024 6:07 अपराह्न | jharkhand news | RANCHI NEWS
रांची सहित पूरे राज्य में धड़ल्ले से ब्राउन शुगर, अफीम, ड्रग्स की हो रही बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया