मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

पलामू प्रमंडल में हुए दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, सात लोग घायल

पलामू प्रमंडल में आज हुए दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि सात लोग घायल गये। पहला हादसा गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक ट्रक से टक्कर लगने के बाद एक ऑटो पुलिया से नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया है। इधर, पलामू जिले में मेदिनीनगर- औरंगाबाद मुख्य पथ पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र में खड़े हाइवा में एक स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर होने के कारण वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।