मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2024 9:09 अपराह्न | ELECTIONS UPDATE | jharkhand news

printer

धनबाद में सामान्य प्रेक्षक ने आज वासेपुर के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 87 और 88 का निरीक्षण किया

धनबाद में सामान्य प्रेक्षक ने आज वासेपुर के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 87 और 88 का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने मटकुरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 71, 72, 73 का भी जायजा लिया।

इधर धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने आज न्यू टाउन हॉल में बैठक कर विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों और कर्मियों को त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि 24 मई को कृषि बाजार समिति से सिंदरी, टुंडी, बाघमारा और धनबाद पॉलिटेक्निक से धनबाद और झरिया तथा निरसा पॉलिटेक्निक से निरसा विधानसभा के लिए चुनाव सामग्री डिस्पैच की जाएगी। उपायुक्त ने पोलिंग पार्टियों से सुबह पांच बजे तक डिस्पैच सेंटर पहुंचने का निर्देश दिया।