अप्रैल 8, 2024 3:55 अपराह्न | jharkhand news | RANCHI NEWS

printer

देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र में मवेशियों से लदा कंटेनर पलटने से तीस से अधिक मवेशियों की मौत

देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र में मवेशियों से लदा कंटेनर पलटने से तीस से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। मिश्राडीह-बीरमाटी-चितरा मुख्य पथ के पास यह हादसा हुआ।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गश्ती दल को देखते ही  तेज गति से भागने के चक्कर में वाहन चालक ने  संतुलन खो दिया जिससे कंटेनर पलट गया। सुबह पुलिस ने दो जेसीबी मंगवाकर कंटेनर सील कंटेनर को कटवाया। इस मामले में बिहार के तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  बताया जा रहा है कि इन मवेशियों को बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला