चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में स्वच्छ और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सभी हिस्ट्रीशीटरों और वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने ऐसे सभी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 24 अप्रैल तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। श्रीकुमार कल राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के अंतर्गत शस्त्र जमा कराने के निर्देश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हथियार जमा नहीं करनेवालों के लाइसेंस रद्द किये जायें। उन्होंने लाइसेंसधारियों को शस्त्र रखने की छूट दिए जाने की स्थिति में स्क्रीनिंग समिति की बैठक कर निर्णय लेने का निर्देश दिया।