मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

चतरा: बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत एक हजार पांच सौ एकड़ भूमि पर फलदार और इमारती लकड़ियों वाले पौधे लगाए जायेंगे

चतरा जिले में बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत एक हजार पांच सौ एकड़ भूमि पर फलदार और इमारती लकड़ियों वाले पौधे लगाए जायेंगे। मनरेगा के चालू वित्त वर्ष में जिले में योजना के तहत 63 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए जायेंगे। जिले के उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल ने बताया कि योजना का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है।

उधर चतरा के गिद्धौर प्रखंड में मनरेगा के कुएं किसानों के लिए इस गर्मी में वरदान साबित हो रहे हैं। भीषण गर्मी और लू के कारण जिले के अधिकांश जलाशय और डैम सूख चुके हैं जबकि मनरेगा योजना के तहत बने कूपों की मदद से गिद्धौर में किसान सब्जियों का उत्पादन कर पा रहे हैं। बता दें कि मनरेगा के अंतर्गत प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में दो सौ छप्पन कूपों की स्वीकृति मिली थी जिसमें से 200 कूपों का निर्माण पूरा हो चुका है।