गोड्डा संसदीय सीट पर आगामी 1 जून को होगा चुनाव

गोड्डा संसदीय सीट पर आगामी 1 जून को चुनाव होगा। स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सुंदरपहाड़ी प्रखंड के सुदूर पीवीटीजी ग्राम महुआटांड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप कोषांग के कर्मियों द्वारा इस गांव के सभी मतदाताओं को वोट के महत्व और उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी गई और एक जून को  सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान महुआटांड ग्राम में रहने वाले विशेष जनजाति समाज के मतदाताओं का उनकी भाषा में मतदाता जागरूकता के लिए वीडियो भी बनाया गया। पारंपरिक पोशाक में अनोखे अंदाज में वोट करने की अपील की गई।