गुमला पुलिस की ओर से जिले में लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध छापामारी अभियान शुरू किया गया है। पुलिस विभाग के अनुसार, 04 अप्रैल को जिले के सिसई थाना अंतर्गत सकरोली स्थित एक जेनरल स्टोर से अंग्रेजी शराब, बियर, 45 लीटर महुआ शराब सहित 59 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए दुकान मालिक गजेन्द्र साहू को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर गुप्त सुचना पर रायडीह थाना की पुलिस एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमला-चैनपुर मार्ग स्थित केराडीह के पास से एक ऑटो से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है।
Site Admin | अप्रैल 5, 2024 6:16 अपराह्न | jharkhand news | RANCHI NEWS
गुमला पुलिस की ओर से जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध छापामारी अभियान शुरू
