मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 5:40 अपराह्न

printer

पेरिस ओलंपिक में खेलों के सातवें दिन तीरंदाज अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा ने इंडोनेशिया को 5-1 से हराकर मिक्‍सड टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

निशानेबाजी में मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पि‍स्‍टल स्‍पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है। क्‍वालीफिकेशन राउंड में वह दूसरे स्‍थान पर रहीं। पुरुषों के स्‍कीट में अनंतजीत सिंह नारुका भी चुनौती पेश कर रहे हैं।

 

 

हॉकी में भारत का मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से हो रहा है। भारत दो-शून्‍य से आगे है। यह गोल अभिषेक ने किया जबकि दूसरा गोल हरमनप्रीत ने पेनल्‍टी कॉर्नर पर किया। भारत पहले ही क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।

 

 

बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में आज शाम साढ़े छह बजे लक्ष्‍य सेन का मुकाबला चीनी-ताइपेई के चाऊ-तियेन-चेन से होगा।

 

 

तीरंदाजी की मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा में धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भकत की जोडी इंडोनेशिया के दायनन्‍दा कोइरुनिसा और आरिफ पांगेस्‍तु का सामना करेगी।

 

 

गोल्फ में गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा चुनौती पेश कर रहे हैं।

 

जूडो में 78 किलोग्राम से ज्‍यादा भार वर्ग में तुलिका मान राउंड ऑफ 32 में हार कर बाहर हो गई है।

 

रौइंग में पुरुषों के सिंगल्‍स स्‍कल्‍स बलराज पवार फाइनल डी में पांचवें स्‍थान पर रहे और अपने अभियान का समापन 23वें स्‍थान पर रहकर किया।

 

एथलेटिक्‍स में रात साढ़े नौ बजे से पारुल चौधरी महिलाओं के पांच हजार मीटर क्‍वालीफिकेशन राउंड में और देर रात शॉटपुट में तेजेंदर पाल सिंह तूर भी क्‍वालीफिकेशन राउंड में उतरेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान 

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

15/08/24 | 4:58 अपराह्न