मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 16, 2024 7:56 अपराह्न | niti ayog

printer

नीति आयोग कल से नई दिल्ली में दो दिन के अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार और एक्सपो 2024 का आयोजन करेगा

नीति आयोग कल से नई दिल्ली में दो दिन के अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार और एक्सपो 2024 का आयोजन करेगा। यह आयोजन अमरीका के मेथनॉल संस्थान के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दुनिया में मेथनॉल उत्पादन, अनुप्रयोग और संबद्ध तकनीकी विकास से संबंधित परियोजनाओं, उत्पादों और अनुसंधान तथा विकास पहलों की प्रगति के बारे में बताएगा। सेमिनार का मुख्य उद्देश्‍य विश्व ऊर्जा परिवर्तन में मेथनॉल की भूमिका और हरित शिपिंग में कम कार्बन ईंधन के रूप में मेथनॉल के उदय के बारे में बताना है। नई दिल्ली में नीति आयोग के सदस्य डॉ0 वी के सारस्वत ने कहा कि मेथनॉल एक बहुमुखी ईंधन है। इसे बायोमास, कोयला और नवीकरणीय स्रोतों सहित घरेलू फीडस्टॉक की एक विस्तृत श्रृंखला से उत्पादित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सबसे स्वच्छ ईंधन में से एक है और जीवाश्म ईंधन से सस्ता है। उन्होंने कहा कि यह भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान