दिल्ली विधानसभा ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक- सीएजी के ऑडिट पैराग्राफ की प्रभावी निगरानी के लिए केन्द्र सरकार के ऑडिट पैरा मॉनिटरिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का उपयोग करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दी है। इस संबंध में कल एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें श्री गुप्ता ने इस सॉफ्टवेयर को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. आशीष चंद्र वर्मा को निर्देश दिए है।
इस दिशा में, डॉ. वर्मा ने केन्द्र सरकार की अतिरिक्त सचिव परमा सेन को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के लिए इस सॉफ्टवेयर के उपयोग की अनुमति मांगी थी। इसके उत्तर में केन्द्र सरकार की सचिव ने आश्वासन दिया कि जब तक दिल्ली सरकार अपनी स्वयं की प्रणाली विकसित नहीं कर लेती, तब तक वह इस प्रणाली का उपयोग कर सकती है।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अपने कार्यालय में इस कार्यप्रणाली और इसके लाभों पर आधारित एक प्रस्तुति देखी थी। नियंत्रक महालेखा अधिकारी के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत इस सत्र में स्पष्ट किया गया कि यह प्रणाली किस प्रकार से ऑडिट पैराग्राफ की ट्रैकिंग, समाधान और निगरानी में सहायता करेगी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि दिल्ली सरकार द्वारा अपनी प्रणाली विकसित किए जाने तक इस प्रणाली को अस्थायी रूप से अपनाया जाएगा।