दिल्ली मेट्रो की केबल चोरी के मामले में दिल्ली मेट्रो पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मेट्रो पुलिस ने कहा है कि तीन लोगों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया और दो लोगों को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया। मीडिया के साथ बातचीत में दिल्ली मेट्रो पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने कहा है कि आरोपी दिन में मेट्रो ट्रैक का निरीक्षण करते थे और उस स्थान को चिह्नित करते थे जहां वे रात में केबल काट देते थे। उन्होंने कहा कि पांचों आरोपियों में से तीन पहले ही अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं।
Site Admin | मार्च 15, 2025 7:35 अपराह्न
दिल्ली मेट्रो की केबल चोरी के मामले में दिल्ली मेट्रो पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया
