चंडीगढ़ में एक व्यक्ति की आज कोविड से मौत हो गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जीपी थामी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के निवासी की जांच में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
इस बीच, पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, पंजाब में अभी तक कोविड के किसी रोगी का उपचार नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं है। डॉक्टर थामी ने कहा कि पंजाब स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। विभाग स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है और किसी भी अन्य दिशानिर्देशों के लिए भारत सरकार के संपर्क में है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों और मीडिया से किसी भी जानकारी को जिम्मेदारी से साझा करने की अपील की है। लोगों से किसी भी तरह की घबराहट की स्थिति से बचने को कहा गया है।