उत्तर प्रदेश में, सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ़ एक विशेष अदालत ने आरोप तय किए हैं। ये आरोप, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2014 में संसदीय चुनाव के दौरान और गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में तय किए हैं।
सहारनपुर की विशेष अदालत ने इस मामले में 19 लोगों के बयान दर्ज किये हैं। मसूद 2014 में सहारनपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार थे। इस दौरान उनका चुनाव प्रचार का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इमरान मसूद के खिलाफ़ आचार संहिता का उल्लंघन करने, वातावरण को ख़राब करने और अनुसूचित जाति के खिलाफ़ जातिवादी शब्दों का उपयोग करने के लिए मामला दर्ज किया गया था।