युवा शक्ति प्रगतिशील विचारों के साथ राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कहा है कि नवाचार विचारों, ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने यह बात नई दिल्ली में विकसित भारत-यंग लीडर्स डायलॉग- 2026 के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कही। श्री मोदी ने कहा कि  2047 में जब देश स्वतंत्रता के एक सौ वर्ष पूरे करेगा, तब आज के युवाओं के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होगा। यह एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि  युवाओं की क्षमता ही भारत की क्षमता बनेगी और उनकी सफलता भारत की सफलता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
 
 
प्रधानमंत्री ने  कहा कि यंग लीडर्स डायलॉग एक ऐतिहासिक और अनूठी पहल है जो कम समय में ही एक विशाल मंच बन गया है। उन्होंने कहा कि इससे देश के विकास में युवाओं की प्रत्यक्ष भागीदारी संभव हुई है। श्री मोदी ने कहा कि यह संवाद अपने आप में  विचार-मंथन मंच बन गया है, जो दर्शाता है कि भारत की युवा पीढ़ी रचनात्मकता से परिपूर्ण है।
 
 
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी का दौरा किया और युवा नेताओं से बातचीत करके उनके नवाचार और विचारों को जाना। 9 से 12 जनवरी तक आयोजित, विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में देश भर से विभिन्न स्तरों पर पचास लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवा नेताओं का चयन एक सही, योग्यता-आधारित तीन-चरणीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। इसमें  राष्ट्रव्यापी डिजिटल क्विज़, निबंध प्रतियोगिता और राज्य स्तरीय विज़न प्रस्तुतियाँ शामिल हैं।
 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला