मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 28, 2024 4:51 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रवक्ता संवर्ग में दो सौ बयानब्बे और अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जाएगी

विद्यालयी शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए प्रवक्ता संवर्ग में दो सौ बयानब्बे और अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती देने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित न हो इसके लिये राज्य सरकार ने प्रवक्ता संवर्ग में आठ सो इक्कावन और अतिथि शिक्षकों की तैनाती का निर्णय लिया था। जिसके तहत दो चरणों में प्रदेश के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जा चुकी है। इसके बाद राज्य के सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों से विषयवार रिक्त पदों के सापेक्ष अतिथि शिक्षकों की सूची मांगी गई थी। तीसरे चरण में विभिन्न विषयों के तीन सौ रिक्त पदों के सापेक्ष दो सौ बयानब्बे अभ्यर्थियों का चयन पूर्व में तैयार मेरिट सूची से किया गया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन सभी चयनित अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्र के ऐसे विद्यालयों में तैनाती देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं, जहां पर शिक्षकों के अधिक पद रिक्त हों, ताकि वहां शिक्षकों की कमी को दूर कर शैक्षिक गतिविधियों को सुचारू किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और रूदप्रयाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश जारी किये गये हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा, प्रदेश में शैक्षिक महौल को बेहतर बनाना और प्रदेश के नौनिहालों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराना है।