पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी सहायक प्रमुख नदियों के संरक्षण, प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लगाने, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर नदियों में दूषित जल, अपशिष्ट कचरा और अन्य प्रकार की गंदगी प्रवाहित करने पर रोक लगाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की हुई बैठक
