बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के उच्च हिमालयी क्षेत्र के गांव अब ऊर्जा निगम की बिजली से रोशन होंगे। इन गांवों को मजबूत करने के लिए सरकार ने लगभग पांच करोड़ रुपये की प्रशासनिक तथा वित्तीय स्वीकृति दे दी है। वर्तमान में उरेडा द्वारा इन गांवों में बिजली पहुंचाई जाती है, जिससे ग्रामीणों को रोशनी के लिए बिजली मिल जाती है, लेकिन विद्युत संचालित उपकरण चलाने के लिए बिजली नहीं मिल पाती। शिखर, भनार, जातोली, धाकुड़ी-चिल्ठा, कुंवारी, बोरबलड़ा सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों का जल्द विद्युतीकरण होने की उम्मीद है।
Site Admin | सितम्बर 20, 2024 5:33 अपराह्न | Bageshwar District | Energy Corporation | High Himalayan Region | UTTARAKHAND NEWS | Villages Electricity
बागेश्वर जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र के गांव अब ऊर्जा निगम की बिजली से होंगे रोशन
