विश्‍व के नेताओं ने 78वां स्‍वाधीनता दिवस की दी शुभकामनाएं

भारत अपना 78वां स्‍वाधीनता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर विश्‍व के नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए दोनों देशों के बीच के संबंधों का अभिवादन किया है। श्री ब्लिंकन ने कहा कि अमरीका भारतीय लोगों के समृद्ध और विविध इतिहास का उत्‍सव मना रहा है। अमरीका के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत-अमरीका के सहयोग में तीव्र गति से विस्‍तार हो रहा है। दोनों देश स्‍वतंत्र, मुक्‍त, स्थिर और समृद्ध हिंद- प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपने साझा दृष्टिकोण को आगे बढाने के लिए मिलकर काम कर रहे है।

 

स्‍वाधीनता दिवस के अवसर पर इजराइल ने भी भारत को शुभकामनाएं दी हैं। भारत में इजराइल के राजदूत श्री नाओर गिलॉन ने भी हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी की। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला