जुलाई 25, 2024 9:18 पूर्वाह्न | Indian Cricket Team | Women's Asia Cup 2024

printer

महिला एशिया कप टी-20: कल खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल मुकाबले, बांग्लादेश से होगा भारत का सामना

महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट के सेमीफाइनल में कल वर्तमान चैंपियन भारत का मुकाबला बांग्लादेश से और मेजबान श्रीलंका का पाकिस्तान से होगा। दोनों मैच दांबुला में खेले जाएंगे।

दांबुला में कल खेले गए मैच में श्रीलंका ने थाईलैंड को दस विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 93 रन बनाए। श्रीलंका ने जीत के लिए 94 रन का लक्ष्य 11 ओवर और तीन गेंदों में ही हासिल कर लिया।