अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि व्हाइट हाउस वेनेजुएला से आने वाले मादक पदार्थों के तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। अमरीकी प्रशासन ने कैरिबिया में युद्धपोत भी तैनात किए हैं। एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार पेंटागन ने इस क्षेत्र में छह हजार पांच सौ से ज़्यादा सैनिकों का एक बल तैनात किया है। उनकी यह टिप्पणी हाल ही में दक्षिणी कैरिबियन के अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में अमरीकी सैन्य हमलों के बाद आई है जिसमें उन नावों को निशाना बनाया गया था जिन पर व्हाइट हाउस ने वेनेजुएला से अवैध ड्रग्स ले जाने का आरोप लगाया था। अमरीकी रिपोर्टों के अनुसार इन हमलों में तीन जहाजों पर सवार 17 लोग मारे गए।