मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 17, 2024 1:23 अपराह्न | Kanchanjunga Express | TRAIN ACCIDENT | West Bengal

printer

पश्चिम बंगाल रेल दुर्घटना: अब तक 8 लोगों की मौत और 50 घायल, पूरा हुआ बचाव अभियान

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जया वर्मा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल रेल दुर्घटना का बचाव अभियान पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में आठ यात्रियों की मृत्यु हुई है। श्रीमती जया ने कहा कि सिग्नल की अनदेखी करने वाले मालगाड़ी के चालक और कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड की मृत्यु हो गई है। श्रीमती जया ने कहा कि हादसे में करीब 50 लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को उत्तरी बंगाल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि अगरतला-सियालदह मार्ग पर सभी रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं।
 
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गई हैं।