बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कल 18 जिलों के 121 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इनमें पटना, वैशाली, नालंदा, भोजपुर, मुंगेर, सारण, सीवान, बेगूसराय, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा और सहरसा शामिल हैं। मतदान सवेरे 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। सुरक्षा कारणों से सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा।
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक अत्याधुनिक नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है। मतदान की सभी 45,341 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए, 926 पूर्ण रूप से महिला-प्रबंधित बूथ और 107 दिव्यांगजनों द्वारा प्रबंधित बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, मतदाताओं के लिए उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित 320 आदर्श बूथ भी स्थापित किए गए हैं।
पटना में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मतदाता फ़ोन नंबर 0612-2824001, फ़ैक्स 0612-2215611, या ईमेल ceo_bihar@eci.gov.in और ceobihar@gmail.com पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। चुनाव के दौरान मोबाइल जमा करने की सुविधा सहित कई मतदाता-केंद्रित पहल भी उपलब्ध रहेंगी।