बिहार में पूर्णिया जिले के रूपाली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार शाम छह बजे तक अनुमानित 57.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
2020 के विधानसभा चुनाव में मतदाता मतदान 61.19 प्रतिशत दर्ज किया गया था । जदयू प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल और राजद प्रत्याशी बीमा भारती समेत 11 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गयी । वोटों की गिनती शनिवार को होगी । पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व बीमा भारती करती थीं, जिन्होंने इस साल राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस सीट और जदयू से इस्तीफा दे दिया था।