नवम्बर 20, 2024 6:44 पूर्वाह्न

printer

झारखंड और महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आज होगा मतदान  

 
झारखंड और महाराष्‍ट्र में आज होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
 
झारखंड में 12 जिलों के 38 निर्वाचन क्षेत्रों के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्‍त होगा। कुछ संवेदनशील मतदान केंद्रों में शाम 4 बजे ही मतदान समाप्‍त हो जाएगा। इस चरण में 528 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। झारखंड के मुख्‍य चुनाव अधिकारी के. रवि कुमार ने लोगों से बिना किसी भय के मतदान करने की अपील की है।
 
महाराष्‍ट्र में सभी 288 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव होगा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्‍त हो जाएगा। इस बार कुल 4136 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिसमें 2086 निर्दलीय उम्‍मीदवार शामिल हैं। महाराष्‍ट्र के मुख्‍य चुनाव अधिकारी एस. चोकालिंगम ने बताया कि राज्‍य में करीब पांच लाख चुनावकर्मी एक लाख 427 मतदान केंद्रों का प्रबंध देखेंगे।
 
इसके अतिरिक्‍त, महाराष्‍ट्र के नांदेड़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा पंजाब, उत्तर प्रदेश, केरल और उत्तराखंड की कुल 15 विधानसभा सीटों के लिए भी आज ही उपचुनाव होगा। सभी राज्‍यों के लिए मतों की गिनती इसी शनिवार को होगी।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला