मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 10, 2024 10:20 पूर्वाह्न | Assembly | by-election

printer

सात राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान जारी

सात राज्यों में फैले 13 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज उप-चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में रायगंज, रानाघाट, बागदा और मानिकतला, हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर और नालागढ़, तथा उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर में मतदान जारी है। बिहार में रुपौली, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा, तमिलनाडु में विक्रवंडी और पंजाब में जालंधर-पश्चिम विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।

जालंधर-पश्चिम सीट पर कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत, भाजपा की शीतल अंगुराल और कांग्रेस पार्टी की सुरिंदर कौर के बीच है। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 181 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। क्षेत्र के एक लाख 71 हजार 963 मतदाता आज यहां अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

हिमाचल प्रदेश में 315 मतदान केन्द्रों पर मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला