अक्टूबर 28, 2024 7:16 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड : सतर्कता विभाग की कार्यप्रणाली को अधकि प्रभावी बनाने के लिए गठित होगी टीम

प्रदेश में सतर्कता विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सर्विलांस, तकनीकी और वित्तीय विशेषज्ञों की एक टीम गठित की जाएगी। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की है। देहरादून में सतर्कता अधिष्ठान निदेशालय द्वारा ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्यनिष्ठा की संस्कृति विकसित करने के लिए सभी को सत्य, ईमानदारी, नैतिकता और पारदर्शिता के साथ काम करना जरूरी है। उन्होंने सतर्कता अधिष्ठान में ऐसे अधिकारियों को शामिल करने पर जोर दिया, जिन्हें इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हो। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सतर्कता अधिष्ठान में सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी कियज्ञं निदेशक सतर्कता वी. मुरूगेशन ने बताया कि 2022 में टोल-फ्री नम्बर 1064 भी जारी होने के बाद इस पर अब तक सात हजार आठ सौ शिकायतें दर्ज की गई हैं।