उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) ने विज्ञान प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक नवाचारी शिक्षण और पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यों से प्रदेश को अग्रणी बनाने में निश्चित रूप सहयोग कर रहे हैं। उनके सहयोग से उत्तराखंड सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क राज्य के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए नवाचार और सजृनात्मकता, प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा आदि को केंद्रित करते हुए निचले स्तर पर विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों का आयोजन कर रहा है।
Site Admin | सितम्बर 30, 2024 2:54 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड के नौ शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
