स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश पहुंच कर थराली आपदा में घायल लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस मौके पर मंत्री ने बताया कि थराली में भीषण आपदा की चपेट में आये लोगों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार दिया जा रहा है, लेकिन आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल लोगों को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया है। यहां उनका उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने एम्स प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और उनकी देखभाल प्राथमिकता के आधार पर की जाय।