मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 17, 2024 6:35 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करना एक बड़ी चुनौती है और इसके लिए लोगों का जागरूक होना आवश्यक है। राज्यपाल, राजभवन ऑडिटोरियम में विश्व ट्रॉमा दिवस के अवसर पर एम्स ऋषिकेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

 

एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित हेली एम्बुलेंस और टेलिमेडिसिन सुविधा की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इससे विषम भौगोलिक परिस्थितियों में स्वास्थ्य से संबंधित चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी प्रभावशाली तकनीक के प्रयोग से स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। उन्होंने उत्तराखण्ड के सभी स्वास्थ्य सुविधा अवयवों को मिलकर टेलिमेडिसिन और एआई युक्त सुविधाओं का एक विश्व स्तरीय मॉडल तैयार करने का सुझाव दिया।