उत्तराखंड में वर्षा में कमी आने और मौसम साफ होने के साथ ही चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढोतरी होने लगी है। अब तक 35 लाख 57 हजार से अधिक तीर्थयात्री चारों धाम में दर्शन कर चुके हैं। सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम जाने वाले भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दोनों धामों में हर दिन तीन से चार हजार तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच रहे हैं। शासन-प्रशासन तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा मुहैया कराने के लिए व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। केदारनाथ में इस वर्ष अभी तक सबसे अधिक रिकॉर्ड संख्या में 11 लाख 46 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। वहीं, बदरीनाथ धाम में 9 लाख 89 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं। गंगोत्री धाम में 6 लाख 65 हजार से अधिक और यमुनोत्री धाम में 5 लाख 83 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि प्रदेश सरकार, मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Site Admin | सितम्बर 21, 2024 4:01 अपराह्न | CHARDHAM YATRA | UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढोतरी, अब तक 35 लाख 57 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन
