प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है। राजधानी देहरादून में आज तड़के मूसलाधार बारिश हुई। इसके चलते शहर के अनेक हिस्सों में जलभराव की समस्या के चलते लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस बीच, मौसम विभाग ने आज देहरादून और बागेश्वर में आज कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने राज्य के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।