उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण, राज्य में बिजली की मांग अब तक की सबसे अधिक 29 हजार 820 मेगावाट तक पहुंच गई है। ग्रिड इंडिया पावर सप्लाई रिपोर्ट के अनुसार 10 जून को उत्तर प्रदेश ने 28 हजार 889 मेगावाट बिजली की सबसे अधिक आपूर्ति कर देश में पहला स्थान हासिल किया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र ने 24 हजार 254 मेगावाट, गुजरात ने 24 हजार 231 मेगावाट, तमिलनाडु ने 16 हजार 257 मेगावाट और राजस्थान ने 16 हजार 781 मेगावाट की मांग पूरी की, लेकिन उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने अपने मजबूत ऊर्जा बुनियादी ढांचे का प्रदर्शन करते हुए पीक आवर्स के दौरान सबसे अधिक बिजली आपूर्ति का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।