Uttar Pradesh: विभिन्न जिलों में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को किया जा रहा प्रेरित

प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसे लेकर चलाये जा रहे अभियान से स्वंय सेवी संस्थाए और शिक्षण संस्थान भी जुड़ रहे हैं। कौशाम्बी जिले में आज मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। वहां जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय के निर्देश पर मतदाता जागरूकता को लेकर वाॅल पेन्टिंग भी करायी गयी। औरैया जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में विभिन्न स्कूलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी गयी। आजमगढ जिले मे पचास प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता के लिए चौपाल आयोजित की जा रही है। वहां इसे लेकर रैलियों के आयोजन भी किये जा रहे हैं। मथुरा और पीलीभीत से भी मतदाता जागरूकता के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की खबर है।