सितम्बर 26, 2025 1:10 अपराह्न | #USPresident | DonaldTrump | Israel | WestBank

printer

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह इस्राइल को वेस्‍ट बैंक पर कब्‍जा नहीं करने देंगे

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह इस्राइल को वेस्‍ट बैंक पर कब्‍जा नहीं करने देंगे। श्री ट्रंप का यह बयान इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू के आज न्‍यूयार्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में संबोधन के लिए अमरीका आने से पहले दिया।

 

विभिन्‍न देशों द्वारा फलीस्‍तीन को औपचारिक रूप से मान्‍यता देने के बाद संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के हाल के सम्‍मेलन में तनाव बढ गया है। श्री ट्रंप के बयान से इस्राइली सरकार स्‍तब्‍ध है। इस्राइल ने बार-बार कहा है कि फलीस्‍तीन को मान्‍यता देने से उसके इरादे पर कोई असर नहीं पड़ेगा।