अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि उसे गज़ा में सभी बंधकों को तत्काल रिहा करना चाहिए और मारे गए लोगों के शव लौटाने चाहिए। श्री ट्रंप की चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब अमरीका ने इस बात की पुष्टि की है कि वह हमास के साथ सीधी बातचीत कर रहा है। यह बातचीत अमरीकी नीति में स्पष्ट बदलाव को दर्शाती है। श्री ट्रंप ने हमास का खात्मा करने के लिए इस्राइल को सभी संभव सहायता देने का वायदा किया और कहा कि अगर हमास बंधकों को रिहा नहीं करता है तो उसका एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा। श्री ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमास को बंधकों की रिहाई और मारे गए लोगों के शव लौटाने में देरी नहीं करनी चाहिए।
Site Admin | मार्च 6, 2025 8:31 पूर्वाह्न | Donald Trump | Gaza | Hamas | Israel
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी कड़ी चेतावनी, कहा- गज़ा में सभी बंधकों को तत्काल रिहा करना चाहिए
