अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की की आलोचना करते हुए उन्हें एक खराब वार्ताकार और बेहद अक्षम बताया है। रूस और यूक्रेन के बीच लगभग तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने को लेकर अमरीकी प्रशासन की रूस के साथ बातचीत पर बढ़ते तनाव के बीच श्री ट्रम्प ने यह टिप्पणी की है। श्री जेलेंस्की ने यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों को सऊदी अरब में अमरीकी और रूसी अधिकारियों के बीच बातचीत से बाहर रखने को लेकर अमरीका की आलोचना की थी। श्री ट्रम्प ने दावा किया कि बातचीत बहुत अच्छी चल रही है। ट्रंप ने सुझाव दिया कि यूक्रेन को पहले ही युद्ध समाप्त कर देना चाहिए था।
Site Admin | फ़रवरी 19, 2025 9:22 पूर्वाह्न | Donald Trump | Russia | Ukraine | USA | Volodymyr Zelensky
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की की आलोचना की
